भारत विकास परिषद ने किया नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
भिण्ड, 26 अक्टूबर। भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारी रहे डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में रतन ज्योति चैरिटेबल फाउण्डेशन ग्वालियर के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर शहर के केजीएन गार्डन गांधी नगर बसस्टेंड के सामने भिण्ड में गुरुवार को आयोजित किया गया। शिविर में कुल 89 रोगियों की आंखों का परीक्षण करते हुए उनको परामर्श के साथ ही उपचार के लिए दवाईयों का भी नि:शुल्क वितरण किया गया। इसके साथ ही शिविर में 32 रोगियों को मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।
शिविर के दौरान में प्रांतीय संयोजक कमलेश सैंथिया ने परिषद द्वारा चल रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि नेत्रों का स्वस्थ होना आवश्यक है। यदि हमारे नेत्र सटीक दृष्टि वाले होंगे तो वे स्वयं के साथ-साथ शरीर के अन्य अंगों और परिजनों की देखभाल भी ठीक से कर पाएंगे। इस अवसर पर प्रांतीय सह संयोजक राजमणी शर्मा, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र शर्मा, नेत्र परीक्षण संयोजक विनोद दूरवार, विजयप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।