भिण्ड, 24 अक्टूबर। भिण्ड जिले के आलमपुर सहित आस-पास के गांव में नवरात्रि के अवसर पर स्थापित की गईं देवी प्रतिमाएं मंगलवार को सेवढा में स्थित सनकुआ धाम पर धूमधाम से विसर्जित हुईं। आलमपुर और ग्रामीण क्षेत्र के सैकडों नवयुवक ट्रैक्टर-ट्रॉली तथा पिकअप गाडी में देवी प्रतिमाओं को रखकर डीजे बैण्ड की धुन पर नाचते-गाते माता के जयकारे लगाते हुए सनकुआ धाम सेवढा पहुंचे। जहां पर माता के भक्तों ने विधिविधान से देवी मां की प्रतिमाओं की पूजा अर्चना कर सिंध नदी में विसर्जित किया।
सेवढा में सनकुआ धाम पर देवी प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला सुबह दस बजे से शुरू हो चुका था और देर शाम तक चलता रहा। तमाम जगह के लोग देवी प्रतिमाओं को विसर्जन करने के लिए सेवढा पहुंचे, इसलिए सनकुआ धाम पर मेले जैसे माहौल नजर आ रहा था और सनकुआ धाम जय माता दी के गगनभेदी जयकारों से गूंज रहा था। देवी प्रतिमाओं के विसर्जन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सनकुआ धाम पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात था और पुलिस की निगरानी में नाव पर रखकर नाविकों द्वारा नदी में देवी प्रतिमाएं विसर्जित की जा रही थी। कोई अनहोनी न हो जाए इसलिए किसी को नदी में स्वयं देवी प्रतिमाएं विसर्जित करने के लिए नहीं जाने दिया जा रहा था।
वहीं दशहरा के पर्व पर आलमपुर कस्बे के लोगों ने एक दूसरे को पान, इलायची खिलाकर शुभकामनाएं दीं। तो वहीं सोशल मीडिया पर भी दिनभर अपने इष्ट, मित्रों और शुभ चिंतकों को शुभकामनाएं देने का सिलसिला चलता रहा।