पूर्व विधायक मुन्नासिंह ने थामा समाजवादी पार्टी का दामन

अटेर से लडेंगे विधानसभा का चुनाव

भिण्ड, 24 अक्टूबर। अटेर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी से दो बार के पूर्व विधायक रहे मुन्नासिंह भदौरिया भी अब बाघी हो गए हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। अब वे अटेर से समाजवादी पार्टी चुनाव लडेंगे।
पूर्व विधायक मुन्नासिंह भदौरिया ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।