भिण्ड, 12 अक्टूबर। मालनपुर कस्बा क्षेत्र में बंद पड़ी सिटी कॉटन फैक्ट्री के पास जादौन फॉर्म में एकड़ प्लस मैनेजमेंट प्रालि में तैनात गार्ड औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर के हनुमान चौराहे पर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में रुपए निकालने गया तो उसके साथ दो युवकों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। उसने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी है।
जानकारी के अनुसार एक कंपनी का सुरक्षा गार्ड उदल सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह तोमर उम्र 60 वर्ष निवासी झाबलपुरा गोहद बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे मालनपुर स्थित सेंट्रल बैंक से अपनी सैलरी निकालने गया था। वहां बैंक परिसर में पहले से घात लगाए खड़े दो लडक़ों से विड्रावल भरने में हेल्प ली। गार्ड बैंक से सात हजार रुपए निकाल कर गेट के बाहर निकल ही रहा था। उन लडक़ों में से एक ने हाथ पकड़ लिए और दूसरे ने जेब से पैसे निकाल लिए और भाग गए। पीडि़त उदल सिंह तोमर ने पुलिस थाने में जाकर अपनी फरियाद सुनाई और इस घटना का विवरण लिखकर कानूनी कार्रवाई हेतु आवेदन दिया। लुटेरों का अभी तक कोई पता नहीं चला है।
यहां बता दें कि सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में इस तरह की कई घटनाएं दिनदहाड़े हो चुकी हैं। कई मोटर साइकिल एवं लाखों रुपए की खाता धारकों की हेराफेरी एवं बैंक रुपए से भरा हुआ बैग बैंक मैनेजर की केविन से निकाल लिया गया था। बावजूद इसके बैंक में गार्ड सहित सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए।