भिण्ड, 12 अक्टूबर। आलमपुर कस्बे में शारदीय नवरात्रि पर्व की तैयारियां अपने अंतिम चरण में चल रही है। शारदीय नवरात्रि पर्व आलमपुर कस्बे में बड़े ही श्रृद्धा और भक्तिभाव के साथ धूमधाम से मनाया जाता है। नवदुर्गा महोत्सव के अवसर पर आलमपुर कस्बे के युवाओं द्वारा कस्बे में करीब आधा दर्जन स्थानों पर भव्य पण्डाल सजाकर देवी मां की मनमोहक प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं और मातारानी के दरवार में सुबह एवं रात्रि में होने बाली आरती में सैकड़ों दर्शनार्थी शामिल होते हैं।
वहीं कस्बे के प्राचीन हरिहरेश्वर मन्दिर एवं कामांक्षा देवी मन्दिर की रंगाई पुताई कर संपूर्ण मन्दिर परिसर में आकर्षक विद्युत सजावट की जाती है। इसके पश्चात देवी मां के मन्दिर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न किए जाते हैं। जिसमें कस्बे के सैकड़ों श्रृद्धालु हिस्सा लेते हैं। नवरात्रि के अवसर पर सुबह चार बजे से देवी मां के मन्दिरों में जल चढ़ाने वाली महिलाओं एवं दर्शनार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाता है। नवरात्रि के दौरान आलमपुर कस्बे में पूरे नो दिन भक्ति भाव का वातावरण कायम रहता है।