भिण्ड, 08 अक्टूबर। गोहद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा द्वारा लालंसिह आर्य को उम्मीदवार को घोषित किए जाने के बाद अन्य राजनीतिक दलों को प्रत्याशी चयन में पसीना आ रहा है। वहीं भाजपा प्रत्याशी गोहद विधानसभा में गांव-गांव घर-घर दस्तक देकर मतदाता से रूबरू हो चुके हैं। सबसे ज्यादा परेशानी कांग्रेस पार्टी के सामने यहां दावेदार से ज्यादा टिकट दिलाने वालों की सूची है। कांग्रेस टिकट के लिए स्थानीय नेता दावेदारों की फजीहत करने से नहीं चूक रही है। कांग्रेश पार्टी में जिस दावेदार का नाम चयन प्रक्रिया में उसी की वीडियो वायरल हो जाती है। जिन लोगों की दुकान वर्तमान विधायक मेवाराम जाटव ने नहीं चलने दी वो मेवाराम जाटव के खिलाफ संगठन स्तर उनके खिलाफ जानकारी भेज रहे हैं। वहीं जनता में भी दुष्प्रचार कर रहे हैं। वहीं केशव देसाई के खिलाफ भी सोशल मीडिया में ओलावृष्टि में राशि आहरण, सिख नेता को दिए चेक को बाउंस एवं डांग गुठिना के सजातीय भाई के साथ धोखाधडी का मामला सोशल मीडिया में खूब चर्चा में है।
वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता जिनका अभी हाल ही में निष्कासन समाप्त कर सदस्यता बहाल की गई है नरोत्तम चौरसिया ने खून से खत लिखकर गोहद विधानसभा से केशव देसाई को टिकट देने की मांग की है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ एवं वरिष्ठ नेतृत्व को खून से लिखे खत को नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह को पेश कर कहा है कि केशव देसाई स्वयं कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता हैं, साथ ही उनके पिता भी कांग्रेस की विचारधारा धारा से थे। ये परिवार पीढी दर पीढी कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंच रहा है, साथ ही जनता की भवना भी देसाई के पक्ष में है।