जनसंपर्क अधिकारी को पदोन्नत होने पर शॉल भेंट कर किया स्वागत

भिण्ड, 06 अक्टूबर। जिला जनसंपर्क अधिकारी भिण्ड अरुण कुमार राठौर को मप्र शासन के आदेशानुसार सहायक संचालक से उप संचालक पद पर पदोन्नत किया गया है। उनके पदोन्नति की जानकारी मिलते ही पत्रकारों मे खुशी का माहौल था। शुक्रवार को सुबह पत्रकारों द्वारा सामूहिक रूप से रेस्ट हाउस मेहगांव पर राठौर को पुष्पहार पहनाकर शॉल भेंट कर एवं मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर महेश मिश्रा, महेश चौधरी, राकेश सैंथिया, पुरुषोत्तम राजौरिया, हरीओम मामा, भगवती थापक, गिर्राज कटारे, गिर्जेश पचौरी, प्रमोद चौधरी, मिंटू कांकर, शिवनारायण, विक्रम सिंह आदि पत्रकार मौजूद रहे।