शहर के दो महाविद्यालयों में ‘भविष्य की बात कमलनाथ के साथ’ कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 06 अक्टूबर। जिले के शा. एमजेएस महाविद्यालय एवं जैन महाविद्यालय में एनएसयूआई द्वारा भविष्य की बात कमलनाथ के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अंकित तोमर ने भविष्य की बात कमलनाथ के साथ (फास्ट वोट फोर कांग्रेस) के तहत कांग्रेस की नीत रीत के तहत देश को उन्नतशील बनाने में युवाओं की महती आवश्यकता पर जोर देते हुए अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कालेजों में कमलनाथ के कार्यों व उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोयाबीन के बीज का उपयोग छिंदवाडा मे किया। मारुती कार लाने का श्रेय कमलनाथ को जाता है, मप में स्थापित होने वाले उद्योग कारखानों में 70 प्रतिशत युवाओं को रोजगार की प्राथमिकता, पिछडे वर्ग को 27 प्रतिशत भागीदारी व आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लिए 10 प्रतिशत हिस्सेदारी की बात बताई, गरीब परिवार की कन्याओं विवाह/निकाह की राशि 28 हजार से 51 हजार की गई, मप्र में कांग्रेस की सरकार में 100 यूनिट बिजली खपत पर 100 रुपए, किसानों को 10 हॉर्सपावर तक का बिल आधा, इसके लिए इन्दिरा किसान ज्योति योजना लागू की गई, कांग्रेस की सरकार बनने पर 11 नवीन घोषणा जैसे नारी सम्मान योजना में 1500 रुपए, गैस सिलेण्डर 500 रुपए, किसानों का कर्जा माफ, पुरानी पेंशन योजना लागू करने जैसी योजना आमजन मानस तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता में शामिल है।
मप्र एनएसयूआई द्वारा चलाए जा रहे अभियान में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अंकित तोमर ने एमजेएस महाविद्यालय और जैन महाविद्यालय में जाकर छात्र-छात्राओं के साथ भविष्य की बात कमलनाथ साथ में कांग्रेस द्वारा जो कार्य किए गए हैं, उसे युवाओं को बताया और कांग्रेस को वोट देने की अपील की। इस अवसर पर सोशल मीडिया के जिलाध्यक्ष भोले गुर्जर, जिला महासचिव कृष्णा, आर्यन ठाकुर, एमजेएस कॉलेज के अध्यक्ष प्रतीक चौहान, जैन कॉलेज के अध्यक्ष भोलू शर्मा, उपाध्यक्ष अभय राजावत आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।