आप अपनी कलम से किसी की जिंदगी बदल सकते हैं : शांतनु भाई

भिण्ड, 26 सितम्बर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के उप क्षेत्रीय मुख्यालय गोल्डन वल्र्ड रिट्रीट सेंटर महाराजपुरा ग्वालियर में संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय से मीडिया प्रभारी एवं मुख्यालय संयोजक राजयोगी ब्रह्माकुमार शांतनु भाई मीडिया के अन्य पदाधिकारियों के साथ पधारे। इस अवसर पर संस्थान ने एक मीडिया संगोष्ठी का आयोजन किया।
राजयोगी ब्रह्माकुमार शांतनु भाई ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि वर्तमान समय चार स्तंभों में मीडिया मुख्य स्तंभ है। इसलिए मीडिया की जिम्मेदारी भी बढ गई है। समाज को दिशा देने में मीडिया की मुख्य भूमिका है। आप कलमकार हो, अपनी कलम से किसी की तकदीर बदल सकते हैं। अहमदाबाद मुख्यालय से पधारीं बहन सारिका ने मीडिया कर्मियों से निवेदन किया कि आप सभी समाज को सकारात्मक समाचार ही पहुंचाएं, ताकि समाज में सकारात्मक परिवर्तन आए। ब्रह्मा कुमारीज मालनपुर की संचालिका ज्योति बहन ने सभी का स्वागत और धन्यवाद किया। कार्यक्रम में भोपाल से दीपेन्द्र भाई, अहमदाबाद से महेश भाई, जानकी बहन, सरोज माताजी, हैदराबाद से रश्मि बहन, अनिता बहन, माउंटआबू से शांतनु भाई, हरप्रसाद भाई एवं वैशाली बहन उपस्थित थे।