समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
भिण्ड, 25 सितम्बर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि टीएल बैठक में रखे गए विभागीय प्रकरणों पर की गई करवाई की अद्यतन जानकारी पढकर आएं और उसकी लिखित जानकारी एक दिन पूर्व ही भेज दें। लाडली बहना आवास योजना में कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे, यह शासन की महत्वपूर्ण योजना है इसने किसी भी प्रकार की कोई गडबडी नहीं हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें। साप्ताहिक पत्र समीक्षा बैठक में एडीएम राजकुमार खत्री सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा कई अधिकारी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीवास्तव ने सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के कुछ विभागों द्वारा सीएम हेल्पलाइन ग्रेडिंग में एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश में टॉप जिलों में स्थान बरकरार रखा। उन्होंने आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में निर्देशित किया कि सभी मतदान केन्द्रों पर रैम्प पहले से ही तैयार करवा लिए जाएं। बैठक में जिले में खाद की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्राईवेट दुकानों पर सही रैट पर खाद वितरण हो रहा है या नहीं इसकी लगातार मॉनिटरिंग करें और जो भी दुकानदार स्टॉक एवं रैट प्रदर्शन नहीं करते हैं उन पर कार्रवाई करने निर्देश दिए।