जिले में चल रहे शासकीय निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित
भिण्ड, 25 सितम्बर। जिले में निर्माणाधीन महत्वपूर्ण परियोजना एवं 50 लाख से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
उन्होंने निर्माण कार्यों को निर्धारित समय में गुणवत्तायुक्त तरीके से पूर्ण कराने हेतु कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया। उन्होंने 50 लाख से अधिक की लागत वाले निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। निर्माण कार्यों को समय बद्धता के साथ मानक एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करें। कलेक्टर ने निर्माण विभागों निर्देशित कर कहा कि समय-समय पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेते रहें, ताकि निर्माणाधीन कार्यों को गति प्रदान की जा सके। इस दौरान पीडब्ल्यूडी, पीआईयू, मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना, लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग, सेतु निर्माण, एमपीईबी, जल संसाधन, पुलिस हाउसिंग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, अर्बन डब्लेपमेंट कंपनी, आरआरडीए, आरईएस, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, नगर पालिका, जिला विकास अभिकरण सहित अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।