विद्यार्थियों को समाज से जोडता है एनएसएस : कंसाना

शा. महाविद्यालय मौ में मना रासेयो का स्थापना दिवस

भिण्ड, 25 सितम्बर। महाविद्यालय में अध्ययन करने के पश्चात विद्यार्थी समाज जीवन के किसी न किसी क्षेत्र में अपना योगदान देते हैं इसलिए उनकी समझ उन समस्याओं के संबंध में स्पष्ट होनी चाहिए और चुनौतियों से निपटने के लिए उनके पास उपाय भी होने चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना देश और समाज के बारे में स्पष्ट दृष्टि प्रदान करता है। यह बात शा. महाविद्यालय मौ के प्राचार्य और एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. हरिशंकर सिंह कंसाना ने राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर महाविद्यालय आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बताई।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का पूर्णता में विकास करता है। चाहे स्वच्छता अभियान हो, पौधारोपण हो, नशामुक्ति आंदोलन हो या मतदाता जागरुकता अभियान हो राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक अध्ययन के साथ-साथ ऐसे परियोजनाओं पर भी काम करते हैं और समाज की वास्तविक समस्याओं को बारीकी से समझते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना इन्हीं उद्देश्यों को लेकर स्थापित हुई थी। स्थापना दिवस समारोह में 48 विद्यार्थी उपस्थित रहे। वहीं रविवार को गोद ग्राम खेरियाजल्लू में स्वच्छता से सेवा संकल्प और ज्वाइन एनएसएस कार्यक्रम भी चलाया गया, जिसमें प्रशांत मौर्य, शिवम यादव, कृष्णा गौड सहित सक्रिय स्वयंसेवकों की बडी भूमिका रही।