हाथ ठेलों की जगह सुनिश्चित न होने से मालनपुर चौराहे पर रोज लगता है जाम

भिण्ड, 25 सितम्बर। मालनपुर नगर में हाट ठेलों के हाईवे मैन चौराहा पर लगने के कारण रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसके कारण कभी भी बडा हादसा हो सकता है। मैन चौराहा हाईवे पर दिनभर भारी वाहनों की आवाजाही के अलावा दो पहिया और चार पहिया वाहन भी भारी संख्या में निकलते रहते हैं। हाथ ठेलों की भीड के बीच वहान निकलने के दौरान बाजार में आने-जाने वाले लोगों और राहगीरों को खासी परेशानियों से जूझना पड रहा है। ऐसे में किसी भी दिन कोई बडा हादसा हो सकता है। मालनपुर सहित बाजार में आस-पास के गांव से हजारों लोग बाजार करने आते हैं, जिससे बाजार और चौराहे पर सुबह से लेकर देर शाम तक लोगों का आना-जाना चौराहे से लगा रहता है। लेकिन यह बाजार मुख्य रोड के दोनों और लगता है और में रोड पर दोनों तरफ ठेला रेडी काफी संख्या में चौराहे को घेरे हुए हैं। जिस कारण लोग रोड पर खडे होकर खान-पान व खरीदारी करते हैं। जिस कारण रोजाना चौराहे पर जाम की स्थिति बन जाती है एवं फुटपाथ पर भी लोगों का आना-जाना दुश्वार हो जाता है और लोगों के मन में हादसा होने का डर बना रहता है। नगर परिषद को इन हाथ ठेलों व रेडी ठेलों की अन्य जगह व्यवस्था कर ध्यान देना चाहिए और एक सुनिश्चित जगह कर कहीं दूसरी जगह ठेले लगवाने चाहिए, ताकि जाम जैसी समस्याओं से निदान मिल सके और लोगों का आवागमन व्यवस्थित हो सके।