समस्त डीडीओ वेतन देयक 29 तक कोषालय में प्रस्तुत करें

भिण्ड, 25 सितम्बर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों से कहा है कि प्राय: यह देखा जा रहा है कि आहरण अधिकारियों द्वारा वेतन देयक कोषालय को विलम्ब से प्रस्तुत कर वेतन भुगतान किया जाता है, जो कि अनुचित है। आगामी दिवसों में 28 एवं 30 सितंबर, एक एवं दो अक्टूबर का सार्वजनिक अवकाश है।
मप्र कोषालय संहिता के सहायक नियम 109 के अनुसार शासकीय सेवकों को प्रत्येक माह की एक तारीख को वेतन भुगतान होना चाहिए। यदि अंतिम कार्य दिवस को यदि एजेंसी बैंक या राज्य शासन का सार्वजनिक अवकाश हो तो वेतन भत्तों का भुगतान (माह मार्च पेड अप्रैल का वेतन छोडकर) अंतिम दो कार्य दिवस में जिस माह से वे संबंधित हैं, किया जा सकता है। इसलिए जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी अपने कार्यालय के वेतन देयक 26, 27 एवं 29 सितंबर को जिला कोषालय भिण्ड को अग्रेसित करें, ताकि कार्यालय के शासकीय सेवकों को नियमानुसार वेतन भुगतान करना सुनिश्चित हो सके।