जिला मुख्यालय जनसुनवाई में चूरामन को तत्काल मिली ट्राईसाइकिल

भिण्ड, 19 सितम्बर। जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में ग्राम भगवासी निवासी चूरामन ने ट्राईसाइकिल हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर संज्ञान लेकर अपर कलेक्टर राजकुमार खत्री ने जनसुनवाई के दौरान ही ट्राईसाइकिल हेतु सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को निर्देशित कर तत्काल हितग्राही चूरामन को ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराई।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर अपर कलेक्टर राजकुमार खत्री ने तत्काल कार्रवाई कर आवेदक को ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराई। हितग्राही चूरामन ने मांग तुरंत पूरा होने पर खुशी जाहिर कर जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।