जिला मुख्यालय स्तर पर लोगों को परेशान न होना पडे, इस उद्देश्य से जनपद स्तर पर जनसुनवाई
भिण्ड, 19 सितम्बर। कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव जिले में नवाचार के अंतर्गत जनपद स्तर पर जनसुनवाई कर रहे हैं। जिससे जिले के दूरस्थ एवं ग्रामीण अंचलों के आमजनों को उनके निवास के समीप ही समस्याओं का समाधान और शासन की योजना का लाभ मिल सकेगा, इस पहल से दूरदराज से आने वाले लोगों को अपनी समस्याओं के लिए जिला मुख्यालय पर आने के लिए परेशान नहीं होना पडेगा। मंगलवार को जनपद कार्यालय गोहद में कलेक्टर श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में आवेदकों की बात सुनी और प्राप्त आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में एसडीएम गोहद अंकुर गुप्ता, तहसील स्तर के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने गंभीर बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सडक दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित आवेदनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके संबंध में आवेदक को कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश भी दिए।