बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत लहार में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
भिण्ड, 19 सितम्बर। बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत लहार में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग की ओर से बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत समस्त आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों को घटते हुए लिंगानुपात एवं कन्या भ्रण हत्या के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया जाकर बताया जाकर वर्तमान में महिला की भूमिका की चर्चा की।
उन्होंने कहा कि भ्रूण परीक्षण कानून अपराध है और ऐसा किए जाने पर सजा, जुर्माना अथवा दोनों का प्रावधान है। प्रशिक्षण के अगले चरण में मिशन वात्सल्य के तहत बाल संरक्षण समितियां का प्रशिक्षण किया गया। जिसमें बाल संरक्षण समितियां के सदस्य जनप्रतिनिधि आंगनबाडी कार्यकर्ता पंच-सरपंच किशोरी बालिकाएं एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में किशोर अधिनियम एवं पोक्सो एक्ट के तहत विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि पोक्सो एक्ट के तहत अपराध को छुपाना भी अपराध की श्रेणी में आता है। इसलिए अनिवार्यता रिपोर्ट करें, प्रशिक्षण में योजना के तहत पोक्सो एक्ट टेंप्लेट ब्राउजर साइबर क्राइम से बचाव के संबंध में कैलेण्डर एवं प्रशिक्षण किट प्रदाय की गई।
कार्यक्रम में शौर्य दल के संबंध में प्रतिभागियों को शौर्य दल के कर्तव्य के बारे में जानकारी दी गई एवं महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित विभिन्न कानूनी प्रावधानों को अवगत कराया गया कार्यक्रम के बाद में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत नुक्कड नाटक का आयोजन कराया गया। इसमें कन्या भ्रूण हत्या को विस्तार से बताया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग की ओर से आनंद मिश्रा लेखपाल, जितेंद्र शर्मा आंकडा विश्लेषक एवं परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास लहार पर्यवेक्षक एवं अन्य स्टाफ उपस्थित प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के दौरान जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 180 प्रतिभागी उपस्थित रहे।