भिण्ड, 26 अगस्त। मुख्यमंत्री की सीखो कमाओं योजना के अंतर्गत मप्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भोपाल द्वारा गुरुदेव सिंह पुत्र दशरथ सिंह नरवरिया निवासी ग्राम पंचायत मेघपुरा विकास खण्ड मेहगांव को सिविल इंजीनियरिंग ट्रेनिंग के लिए चयनित गया है।
गुरुदेव सिंह नरवरिया ग्राम जरपुरा ग्राम पंचायत मेघपुरा विकास खण्ड मेहगांव की आंगनबाडी कार्यकर्ता सत्यवती नरवरिया के पुत्र हैं। पुत्र के चयनित होने पर उन्होंने कहा कि मैं अपने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भईया की विशेष आभारी हूं तथा सहृदय से धन्यवाद देती हूं कि तथा आपकी लाडली बहना रक्षाबंधन पावन पर्व पर आपके लिए राखी भेज रही हूं, मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सहृदय स्वीकार करेंगे।