जनशिक्षा केन्द्र किशूपुरा में ओलंपियाड परीक्षा आयोजित

अटेर/भिण्ड, 26 अगस्त। संकुल केन्द्र किशूपुरा में जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर ओलंपियाड परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें जनशिक्षा केन्द्र किशूपुरा के अंतर्गत आने वाले समस्त प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय के कक्षा दो से आठवीं तक के छात्र-छात्राएं सम्मलित हुए। ब्लाक अटेर के जनशिक्षा केन्द्र किशूपुरा में ओलंपियाड परीक्षा में छात्र-छात्राओं की सर्वाधिक उपस्थिति 95 प्रतिशत रही। जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी शैलेन्द्र सिंह भदौरिया एवं केन्द्राध्यक्ष गुरूप्रसाद शर्मा की देख-रेख में परीक्षा आयोजित की गई। जनशिक्षक राधेश्याम शर्मा एवं उमेश पाठक के अथक प्रयास से सर्वाधिक उपस्थिति देखने को मिली। समस्त शिक्षक स्टाफ का सहयोग रहा। छात्र-छात्राओं को संबंधित स्वसहायता समूहों, पीटीए द्वारा भोजन वितरण किया गया।