प्रधानाध्यापक की हठधर्मिता और तानाशाही को लेकर शिक्षकों ने संकुल प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 21 सितम्बर। शा. माध्यमिक विद्यालय क्र.दो गोहद के प्रधानाध्यापक देशराज सिंह द्वारा की गई हठधर्मिता और तानाशाही को लेकर मंगलवार को विद्यालय के शिक्षकों ने संकुल प्राचार्य बीएस अनंत को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और कहा कि विद्यालय में न तो छात्र हित की अध्ययन अध्यापन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है और न सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। विद्यालय में चारों ओर गंदगी ही गंदगी दिखाई देती है, टॉयलेट भी पूरी तरह से या तो बंद है या फिर गंदगी से भरे हुए हैं, कमरों में से बदबू आती है, सीलन के कारण छत कभी भी गिरने की स्थिति में है। यहां तक कि छात्रों के लिए बैठने को टाट पट्टी और पीने के लिए पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है, कुछ कमरों में पंखे भी नहीं लगे हैं और जो लगे हैं वह भी बंद हैं, अधिकांश पंखे कमरों से उतारकर स्टोर में रखे हुए हैं, इतना ही नहीं नास एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री प्रधानाध्यापक द्वारा प्रिंट नहीं कराई जाती है। अध्यापकों ने संकुल प्राचार्य के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि छात्र एवं विद्यालय हित में यदि समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो मजबूर होकर वरिष्ठ कार्यालय की शरण में जाना पड़ेगा।