प्रधानमंत्री मात्र वंदना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को कलेक्टर ने दिए प्रमाण पत्र

पोषण अभियान तहत कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 21 सितम्बर। पोषण अभियान अंतर्गत जनकल्याण एवं स्वराज के 20 वर्ष के पूर्ण होने के अवसर पर कलेक्टर सभागार में मुख्यमंत्री का संबोधन कार्यक्रम बेवकास्ट लिंक द्वारा किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत एवं लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदाय किए है। कार्यक्रम समस्त पात्र हितग्राहियों को मुख्यमंत्रीजी का संदेश बाचन लाईव प्रजेंटेशन के माध्यम से दिखाया गया है एवं जिला अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में पात्र पाए गए हितग्राहियों को यथा लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
जिला अंतर्गत स्थापित पोषण वाटिकाओं की स्थापना एवं उन्हें सुरक्षित रखने के संबंध में तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत यथा संभव सभी हितग्राहियों को लाभांवित करने की कार्रवाई में गति लाने के उद्देश्य से कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा सभी हितग्राहियों से तदाशय का अनुग्रह किया एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पात्रता रखने वाले हितग्राहियों को यथाशीघ्र योजना के दायरे में लिया जाकर लाभांवित किया जाए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल गफफार ने विभागीय प्रगति से अवगत कराकर जिला अंतर्गत स्थापित पोषण वाटिकाओं, पोषण मटका, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, देख-रेख एवं संरक्षण के जरूरतमंद बच्चों हेतु स्पोंसरशिप कार्यक्रम, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं समेकित बाल संरक्षण योजना की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत कुपोषण नियंत्रण की स्थिति पर एनआरसी में बच्चों के प्रवेश में बढ़ोत्तरी, पोषण आहार वितरण, कुपोषण बच्चों हेतु पूरक पोषण आहार द्वारा कुपोषण पर नियंत्रण स्थापित हो सका है और यह कार्यक्रम निरंतर जारी है। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बालिका पीहू शर्मा पुत्री शिशिर शर्मा, तेजस्वी अरेले पुत्री राहुल अरेले, लकी चतुर्वेदी पुत्री सुमित चतुर्वेदी को लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत प्रमाण पत्र प्रदान किए।