उज्जवला योजनान्तर्गत नि:शुल्क कनेक्शन वितरण कार्यक्रम 18 को

राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दोपहर तीन बजे से, जिला स्तर पर तैयारियां करने हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देश

भिण्ड, 15 सितम्बर। प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत नि:शुल्क कनेक्शन के तहत सिलेण्डर, रेग्यूलेटर एवं चूल्हा वितरण का कार्यक्रम 18 सितंबर को आयोजित किया जाना है, जिसमें राज्य स्तरीय कार्यक्रम जिला जबलपुर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें केन्द्रीय गृह मंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सभी को संबोधित किया जाएगा। जिले के कार्यक्रमों में मंत्रीगण, सांसद, विधायक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया जाएगा।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अनतर्गत नि:शुल्क गैस कनेक्षन कार्यकम 18 सितंबर को स्थानीय कार्यक्रम दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगा तथा राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दोपहर तीन बजे से किया जाएगा, जिसमें केन्द्रीय गृहमंत्री तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री का ऑनलाइन संबोधन होगा। उक्त सभी जिलों में जिला स्तर पर एवं सभी गैस ऐजेंसियों पर नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का मिनट टू मिनट कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आगमन दोपहर 2.30 बजे होगा। साथ ही एनआरएलएम के महिला स्व सहायता समूह की प्रदर्शनी का अवलोकन 2.30 बजे से 2.40 तक, दीप प्रज्जवलन एवं स्वागत 2.40 बजे से 2.45 बजे तक, सांसद जबलपुर का उद्बोधन 2.45 बजे से 2.50 बजे तक। खाद्य मंत्री का उद्बोधन 2.50 बजे से 2.55 बजे तक, लघु फिल्म प्रदर्शन 2.55 बजे से तीन बजे तक, गृहमंत्री द्वारा उज्जवला के पूर्व से लाभान्वित हितग्राहियों से सीधा ऑनलाइन संवाद तीन बजे से 3.15 बजे तक। गृह मंत्री का उद्बोधन 3.25 बजे से, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के हितग्राहियों को गैस कनेक्शन वितरण सात मिनिट एवं आभार प्रदर्शन सात मिनिट का होगा। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा इस संबंध में जिला स्तर पर आवश्यक कार्रवाई एवं तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।