घर में घुस कर मारपीट कर किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

भिण्ड, 15 सितम्बर। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्रम बकनासा का पुरा निवासी एक अनुसूचित जाति की महिला के साथ मारपीट एवं दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 376, 323, 294, 506, 458 भादवि, एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बकनासा का पुरा निवासी रामवीर जाटव की 27 वर्षी पत्नी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को जब वह घर पर अकेली थी तभी आरोपी लाखन गुर्जर निवासी ग्राम जिमलेदार का पुरा मालनपुर उसके घर के आंगन में घुस आया आया और जाति सूचक गालियां देने लगा, जब फरियादिया ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर उसके साथ गलत काम किया। आरोपी ने उसे धमकी दी है कि अगर यह बात किसी को बताई तो वह उसे जान से मार देगा।