भिण्ड, 09 जुलाई। शहर के गल्ला मण्डी में अत्यधिक शराब पीने से एक प्रौढ की मौत हो गई। घटना शनिवार की है। कोतवाली पुलिस ने मर्ग दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार राघवेन्द्र सिंह पुत्र जयराम सिंह भदौरिया निवासी अग्रवाल कोलोनी वार्ड क्र.37 भिण्ड ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि शहर में गल्ला मण्डी स्थित सुनील जैन की दुकान के सामने सुनील अग्रवाल पुत्र कल्लू मल अग्रवाल उम्र 52 साल निवासी प्रेमनगर भिण्ड की अत्यधिक शराब पीने से मौत हो गई।