बच्चों ने धाम के बगीचे में विभिन्न पौधों के बीज रोपे
भिण्ड, 15 जून। सेवार्थ पाठशाला ग्वालियर के लगभग एक सैकड़ा बच्चे, शिक्षक, माताओं एवं संरक्षक ओपी दीक्षित, महासचिव मनोज पाण्डे, पर्यावरण सेवी रिटायर्ड एडीएम डॉ. शिवकुमार मिश्र, सेवानिवृत्त मुख्य अभियांता हरीश चंद्र जायसवाल के साथ आदिवैद्य (डॉक्टर) हनुमान के दर्शन करने दंदरौआ धाम पहुंचे। सर्वप्रथम सभी ने डॉक्टर हनुमानजी के सखी वेश मूर्ति के दर्शन कर महामण्डलेश्वर रामदास महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर आम, बेल, पपीता, सेम व तुलसी के लगभग 20 हजार बीज आश्रम में लगाने हेतु बच्चों को दिए गए। सभी लोगों ने आश्रम में लगभग दो सैकड़ा बेलपत्र, हजारों सैम, पपीते, आम व लगभग बीस हजार तुलसी के बीजों का रोपण इस आशा विश्वास के साथ किया कि ये वर्षा होते ही उग जाएंगे और आश्रम परिसर को दिव्य, भव्य, उत्पादक व सुरम्य बनाएंगे। यह उद्यान वर्ष 2010 में तत्कालीन मेहगांव एसडीएम डॉ. शिवकुमार मिश्र ने हनुमत प्रेरणा एवं स्व. पिता रामदह महाराज के अतिप्रिय एटा यूपी निवासी पं. रामनाथ मिश्र की उपस्थिति में उनके आदिवैद्य हनुमान उद्यान नामकरण के साथ स्थापित हुआ था। कल्पना अनुसार लगाए गए पौधे बड़े होकर फल, फूल, छाया, औषधि तथा प्रेरणा देकर आदिवैद्य हनुमान जी का नाम सार्थक कर रहे हैं। गत दिनों मप्र के सीएम भी यहां आकर खुश हुए थे। उद्यान आज अंचल में प्रेरक स्त्रोत बन गया है। सभी बच्चों ने यहां संस्कार प्राप्त कर यह संकल्प भी लिया कि वे आजीवन पर्यावरण संरक्षण करेंगे। बच्चों ने बताया कि इस भ्रमण को वे आजीवन स्मरण भी रखना चाहेंगे। इस प्रकार सेवार्थ पाठशाला- पर्यावरण, शिक्षण, संस्कार प्रदाय एवं समाज सेवा भाव पोषण की अंचल की अग्रणीय संस्था हो गई है।