झूंठे षड्यंत्र कर लोगों को छलने का काम करते हैं कांग्रेसी : अंबरीश

जिसने मेरे 25 ट्रांसफर करवाए हों, उसके पास कैसे जा सकता हूं : व्यास

भिण्ड, 09 जून। मैं बहुत आहत हूं कि गलत तरीके से मेरी और मेरे भांजे सुशील तिगुनायक की फोटो निकालकर कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा कर दी। जिस नेता ने मेरे 25 ट्रांसफर करवाकर फजीहत करवाई हो, वह सोच कैसे सकते हैं कि हम उनके सामने कांग्रेस में शामिल होंगे। मेरा जीवन हमेशा से भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्पित रहा है और रहेगा। यह बात क्षेत्रीय विधायक पर निशाना साधते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक राधेलाल व्यास ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि मैं तो एक सार्वजनिक कार्य से उनके पास गया था, पर उन्होंने मेरी फोटो निकालकर इधर-उधर करके मुझे कांग्रेसी बना दिया, उसी दिन से मेरा मन आहत है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंबरीश शर्मा गुड्डू ने कहा कि लहार कांग्रेस पार्टी ने कुछ दलाल छोड़ रखे हैं जो भोलेभाले लोगों को ठग कर उनकी झूठी घोषणा करवाकर अपना माहौल तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं, वो ये समझ रहे हैं कि कर्नाटक की तरह मप्र में भी सरकार बना लेंगे। तो मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि कांग्रेस का किला ढह चुका है। इस मौके पर पूर्व सिंचाई विभाग अध्यक्ष राकेश महाते, पूर्व सरपंच सिल्लू चौधरी, पूर्व महामंत्री सुभाष अग्निहोत्री, पप्पू बुधौलिया, संजीव चौधरी पत्रकार, पूर्व सरपंच सतीश बड़ेतर आदि लोग मौजूद रहे।