डीएसपी सेना से सेवानिवृत्त होकर घर लौटे नायक राजकुमार का किया भव्य स्वागत

भिण्ड, 03 जून। डीएससी सेना में नायक पद से सेवानिवृत्त होकर शनिवार को अपने गृहगांव ऊमरी क्षेत्र ग्राम ढोंचरा स्थित मजरा रामदयाल सिंह का पुरा पहुंचे राजकुमार बघेल का समस्त ग्राम वासियों ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।
सेवानिवृत्त डीएसपी राजकुमार बघेल पूर्व में अपनी सेवा सेना में भी दे चुके हैं। जब उनकी आर्मी में सेवा पूर्व हो चुकी थी, उसके बाद भी उनके दिल में मातृभूमि की सेवा करनी की इच्छा पुन: जाग्रत हुई तो उन्होंने डीएससी सेना ज्वाइन कर ली और फिर से अपनी पूर्ण सेवा देकर नायक पद से सेवानिवृत्त होकर घर लौटे। इस अवसर पर नायक राजकुमार बघेल का प्रो. सौरभ बघेल, नीरज शर्मा, सूर्यभान बघेल, सुरजीत बघेल, मलखान बघेल आर्मी, गोविन्द बघेल, रामू बघेल आर्मी, राहुल बघेल, संजू बघेल, अरुण बघेल, ब्रजेश बघेल, आर्यन, आदित्य, बंशु, खुशी, प्रियांशी, रिया, सिद्धि आदि ने जोरदार स्वागत किया।