शैक्षणिक संस्थाओं को कलेक्टर ने दिए निर्देश
भिण्ड, 03 सितम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने संस्थाओं में अध्ययनरत अनुसूचित जाति वर्ग के समस्त विद्यार्थियों से कहा है कि वे योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए एमपीटीएएएससी पोर्टल पर अपना प्रोफाइल पंजीयन कराना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि अनुसूचित जाति विकास म.प्र. भोपाल के द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों का पंजीयन एमपीटीएएएससी पोर्टल पर किए जाने के निर्देश दिए गए हंै। अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से एमपीटीएएएससी पोर्टल तैयार किया गया है। जिसमें अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं को शामिल किया गया है। इन योजनाओं का संचालन इसी वित्तीय वर्ष में किया जाना है। भिण्ड जिले में संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं अपनी संस्था में अध्ययनरत अनुसूचित जाति वर्ग के समस्त विद्यार्थियों की प्रोफाईल पंजीयन अनिवार्य रूप से कराया जाना सुनिश्चित करें। विद्यार्थियों की प्रोफाइल पंजीयन करने हेतु निम्न माध्यमों का उपयोग करने के लिए कहा गया है।
कलेक्टर ने कहा कि संबंधित महाविद्यालय, उमाविद्यालय एवं हाईस्कूल स्तर की संस्थाओं में आयोजित किए जाने वाले शिविरों में उक्त पंजीयन किए जा सकते हंै। विद्यार्थी अपने निकटम किसी भी क्योस सेंटर एवं एमपी ऑनलाईन के माध्यम से भी पंजीयन करा सकते हैं। विद्यार्थी स्वयं भी उक्त ऑनलाईन पंजीयन कर सकते हैं। प्रोफाइल पंजीयन के अभाव में अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को शासन की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, छात्रावासों में प्रवेष, विद्यार्थी आवास सहायता, सिविल सेवा प्रोत्साहन, महर्षि बाल्मीकि प्रोत्साहन, विद्यार्थी कल्याण एवं अन्य योजनाओं का लाभ मिलने में कठिनाई हो सकती है।