विद्यावती पब्लिक सेंट्रल स्कूल में वैशाखी कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 13 अप्रैल। वैसे तो भारत त्यौहारों का देश है, इन्हीं त्यौहारों में से वैशाखी एक खास त्यौहार है, इस समय खेतों में रवी की फसल तैयार हो चुकी होती है और इसी खुशी में लोग भगवान को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह त्यौहार मनाते हैं। यह विचार वरिष्ठ अभिभाषक अटल बिहारी टांक ने विद्यावती पब्लिक सेंट्रल स्कूल में वैशाखी कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि वैसे तो यह त्यौहार संपूर्ण भारत वर्ष में मनाया जाता है, किन्तु पंजाब, हरियाणा में इसका चलन अधिक है। सिख समुदाय के लोगों के लिए यह त्यौहार खासा होता है, क्योंकि इस दिन गुरूगोविन्द सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी।
वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. सुरेश वंसल ने बच्चों की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमें हमारी सभ्यता और संस्कृति से जोड़ते है और हम देश के भिन्न-भिन्न भागों की संस्कृति से परिचित होते है। इस अवसर पर विद्यालयीन बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के भांगड़ा नृत्य और वैशाखी प्रदर्शनी लगा कर पर्व की खुशी का इजहार किया। साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी इन सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागी होकर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान संचालक अमित दुवे, प्राचार्य सौरभ चड्डा सहित विद्यालयीन छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।