सूर्य रोशनी लिमिटेड मालनपुर द्वारा प्राथमिक उपचार पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित
भिण्ड, 11 मार्च। जिला अस्पताल भिण्ड एवं रेड क्रॉस सोसाइटी भिण्ड के सौजन्य से मालनपुर स्थित विश्व की प्रतिष्ठित लाइटिंग प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी सूर्या रोशनी लिमिटेड में कर्मचारियों के लाभार्थ प्राथमिक उपचार पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 30 कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
भिण्ड के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आलोक शर्मा, डॉ. सिद्धार्थ चौहान एवं राहुल सोनी ने कार्यशाला में सीपीआर देने की विधि एवं आकस्मिक की स्थिति में क्या क्या सावधानियां बरतें ताकि मरीज की जान बचाई जा सके आदि विभिन्न विषयों पर कर्मचारियों को जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के प्रारंभ में सूर्या रोशनी के यूनिट हेड तपन कुमार बंदोपाध्याय ने अतिथियों का उपस्थिति कर्मचारियों से परिचय कराया। अंत में सुरक्षा एवं पर्यावरण अधिकारी राजेश पाण्डे ने जिला अस्पताल भिण्ड एवं सभी उपस्थित कर्मचारियों का आभार प्रकट किया।