शिविर के माध्यम से विद्यार्थी अनुशासित एवं स्वाबलंबी बनते हैं

शा. महाविद्यालय मौ के सात दिवसीय रासेयो शिविर का हुआ शुभारंभ

भिण्ड, 11 मार्च। शा. महाविद्यालय मौ की राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर (व्यक्तिगत सामाजिक स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के लिए युवा) पर खेरिया जल्लू सेवड़ा रोड प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार से प्रारंभ हो गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रविकांत द्विवेदी ने शिविर का शुभारंभ कर सभी को शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. हरिशंकर सिंह कंसाना ने बताया कि प्रतिदिन योग, प्राणायाम एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा और बौद्धिक सत्रों का आयोजन होगा। जिसमें विषय विशेषज्ञ स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इन दिनों स्वयंसेवक स्वच्छता, नशामुक्ति, मतदाता जागरुकता, जल संरक्षण सहित विभिन्न जागरुकता अभियानों का आयोजन करेंगे। प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम और गीतों का अभ्यास भी होगा।
शिविर के प्रथम दिवस शाप्रावि खेरियाजल्लू के शिक्षक मुन्नालाल गोयल ने राष्ट्रीय सेवा योजना और समाज विषय पर बौद्धिक दिया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास हेतु बहुत प्रमाणिक मंच बन चुका है। इसमें स्वयंसेवकों को इसके माध्यम से बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होता है। न केवल अनुशासन बल्कि नेतृत्व क्षमता विकसित करने का यह अवसर प्रदान करता है। शिविर के दूसरे दिन माध्यमिक शिक्षा जीएचएसएस मौ के महबूब खान ने विद्यार्थी जीवन और अनुशासन विषय पर बौद्धिक प्रदान किया। विद्यार्थी शिविर के माध्यम से अनुशासित एवं स्वाबलंबी बनते हैं। शिविर में स्वयं सेवक मधुराज गुर्जर, कृष्णा सिंह, प्रशांत मौर्य, रामनिवास सिंह, कृष्णा गौर, सरोज कुशवाह, शिवम यादव, श्रुति सिंह, पुष्पेन्द्र गुर्जर, प्रभाषा यादव आदि ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।