सोने का ऊँ सहित 22 हजार नगदी चोरी, मामला दर्ज

भिण्ड, 10 मार्च। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.16 में एक घर से अज्ञात चोर सोने के दो ऊँ एवं 22 हजार रुपए नगदी चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी ओमकार पुत्र गोपीराम शर्मा उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम भगवासा, हाल जगमन बाबा धर्मकांटा वार्ड क्र.16 मैन रोड गोहद ने पुलिस को बताया कि गत बुधवार-गुरुवार की रात्रि में कोई अज्ञात चोर उसके में घुस आया और अलमारी में रखे 22 हजार रुपए नगदी व सोने के दो ऊँ पुराने इस्तेमाली चुराकर ले गया।