राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व

भिण्ड, 10 मार्च। मप्र के राज्यपाल मंगूभाई पटेल के 14 मार्च को भिण्ड जिले के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम के सुचारू रूप से आयोजन हेतु कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। कलेक्टर ने संपूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी जेपी सैयाम को बनाया है। अनुविभागीय अधिकारी भिण्ड उदय सिंह सिकरवार को कार्यक्रम का सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। वे समस्त संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं करेंगे तथा समय-समय पर कलेक्टर को अवगत कराएंगे।
जिन अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं उनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड-अटेर को कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती, यातायात, सत्कार एवं सुरक्षा व्यवस्था संबंधी की जिम्मेदारी दी गई है। इसीप्रकार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को आंगनबाड़ी केन्द्र पर संपूर्ण व्यवस्था, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अटेर को कार्यक्रम हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राही का चयन करना तथा घर पर संवाद/ भोजन इत्यादि की संपूर्ण व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला आयुष अधिकारी को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एवं एम्बूलेंस, चिकित्सक तथा मेडीकल संबंधी संपूर्ण व्यवस्था, अधीक्षण यंत्री मप्र विद्युत मण्डल को विद्युत संबंधी संपूर्ण व्यवस्था संबंधी जवाबदारी दी गई है।
इसीप्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अटेर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अटेर, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, सहायक संचालक उद्यानिकी, डीपीएम एनआरएलएम भिण्ड एवं मैनेजर नावार्ड को कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शनी एवं सभा व्यवस्था, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एनएच को एसएएफ हैलीपेड से ग्राम परा तक सड़क को दुरुस्त कराने संबंधी व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भिण्ड को हैलीपेड स्थल पर संपूर्ण व्यवस्था, सहायक जिला सेनानी 17वीं वाहिनी को समर हाउस पर संपूर्ण व्यवस्था, जिला आपूर्ति अधिकारी को भोजन संबंधी व्यवस्था, जिला आवकारी अधिकारी भिण्ड को क्रू मेंबर की संपूर्ण व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभा को पेयजल संबंधी व्यवस्था एवं जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड को मंच संचालन संबंधी व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।