पति सहित तीन के विरुद्ध मामला दर्ज
भिण्ड, 11 जून। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मुकुट सिंह का पुरा निवासी एक महिला ने अपने ससुरालीजनों पर दहेज में पांच लाख रुपए की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध धारा 498(ए) भादवि, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया श्रीमती रूबी पत्नी नारायण सिंह बघेल उम्र 23 साल निवासी ग्राम मुकुट सिंह का पुरा, हाल- (मायका) तोर का पुरा थाना फूफ ने पुलिस को बताया कि उसके ससुरालीजन दहेज में पांच लाख रुपए की मांग को लेकर विगत 26 अक्टूबर 2016 लेकर आज दिनांक तक उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करते आ रहे हैं। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति नारायण सिंह, ससुर रघुनाथ सिंह, सास शारदा बघेल निवासी ग्राम मुकुट सिंह का पुरा के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।