दोनों पक्षों के आठ आरोपियों के विरुद्ध क्रॉस मामला दर्ज
भिण्ड, 11 जून। बरासों थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मढ़ीपुरा में रास्ते में दीवार बनान को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष के आरोपियों ने कट्ट से फायरिंग कर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों के फरियादियों की रिपोर्ट पर कुल आठ लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार प्रथम पक्ष के फरियादी ब्रजेश पुत्र जण्डेल बघेल उम्र 24 साल निवासी मढ़ीपुरा ने पुलिस को बताया कि आरोपीगण जय नारायण पुत्र सेवाराम, फोरन सिंह एवं कोमल पुत्रगण दिल्लीराम एवं सेवाराम बघेल उसके घर के रास्ते में दीवार बना रहे थे, जिसे उसने रोका तो उन्होंने घर के आंगन में आकर फरियादी के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी और ईंट व पत्थर फैंक कर मारे। आरोपियों ने फरियादी को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 452, 336, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष के फरियादी कोमल सिंह पुत्र दिल्लीराम उम्र 36 साल ने पुलिस को बताया कि आरोपीगण रामबरन, ब्रजेश, बच्चू एवं रामकेश बघेल ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी और ईंट व पत्थर फैंक कर मारे। आरोपियों ने फरियादी को जान से मारने की नीयत से कट्टे से फायर भी किए जिससे उसके प्राण संकट में पड़ गए। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 336, 34 भादवि के तहत क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिया है।