भिण्ड, 08 मार्च। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम छीमका निवासी एक विवाहित महिला के साथ छेडख़ानी कर जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 354, 354(घ), 506 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज क लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम छीमका निवासी 27 वर्षीय फरियादिया ने पुलिस को बताया कि गत 11 फरवरी को गांव में कहीं जा रही थी, तभी उसके सजातीय आरोपी संदीप जाटव निवासी ग्राम रैमजापुरा ने उसे आसमानी माता मन्दिर के पास घेर लिया और बुरी नीयत से हाथ पकड़कर छेडख़ानी की। आरोपी ने यह बात किसी को बताने पर फरियादिया को जान से मारने की धमकी भी दी है।