किशोरी का अपहरण कर किया दुष्कर्म, दो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 08 मार्च। दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत पोस्ट ऑफिस वाली गली कस्बा दबोह में एक किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर दो आरोपियों के विरुद्ध धारा 363, 366ए, 376डी, 506, 109 भादंवि, 3/4, 16/17 पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम चढऱौआ थाना दबोह निवासी 16.10 वर्षीय किशोरी ने पुलिस को बताया कि गत 28 फरवरी को वह बायोलॉजी की कोचिंग पर पढऩे के लिए गई थी। तभी पोस्ट ऑफिस वाली गली कस्बा दबोह में उसके गांव में रहने वाले आरोपी अनुज परिहार एवं उसके एक रिश्तेदार ने उसे रास्ते से उठा लिया और कमरे में ले जाकर उसके साथ गलत काम किया। आरोपियों ने फरियादिया को धमकी दी है कि यदि यह बात किसी को बताई तो उसे जाने से खत्म कर देंगे।