भिण्ड, 08 मार्च। शहर कोतवाली थाना पुलिस ने वनखण्डेश्वर रोड रमसन्नी की डेयरी के पास से एक आदतन अपराधी को कट्टा-कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर में पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि वनखण्डेश्वर रोड पर रमसन्नी की डेयरी के पास एक युवक बारदात की नीयत से घूम रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर आरोपी भागने लगा। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा एवं एक जिंदा राउण्ड बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम बॉबी उर्फ अश्विनी पुत्र राजवीर भदौरिया उम्र 21 साल निवासी यदुनाथ नगर भिण्ड बताया है। पकड़े गए आरोपी युवक के विरुद्ध थाना शहर कोतवाली में पूर्व से कई अपराध पंजीबद्ध हैं। जिनमें अपराध क्र.533/19 धारा 323, 294, 506 34 भादंवि, अपराध क्र.631/21 धारा 336, 323, 294, 452, 506,34 भादंवि, अपराध क्र.457/22 धारा 336, 308, 323, 506, 34 भादंवि, 25/27 आम्र्स एक्ट, अपराध क्र.73/23 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट दर्ज हैं। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी शहर कोतवाली निरीक्षक शिव सिंह यादव, उपनिरीक्षक अतुल सिंह भदौरिया, रवि तोमर, प्रधान आरक्षक अवधेश चौहान, विनोद कुमार, कुलदीप शुक्ला, आरक्षक दीपक राजावत, अभिषेक यादव, रवि जादौन, अनिल शर्मा, राहुल सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही।