नवजात बच्ची का शव पानी से भरे गड्ढे में फेंका

फूप थाना क्षेत्र के ग्राम भौनपुरा में इंसानियत हुई शर्मसार

भिण्ड, 27 अगस्त। फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम भौनपुरा में एक नवजात बच्ची का शव बरसात के पानी से भरे हुए एक गड्ढे में पड़ा मिला।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे जीतू शर्मा नामक ग्रामवासी अपने मवेसियों को लेकर चराने के लिए ले जा रहा था तभी उसकी नजर पानी में पड़े उस लावारिस नवजात बच्ची के शव पर पड़ी जिसकी जानकारी उसने ग्राम वासियों को दी। इसके बाद लोगों ने जाकर नवजात बच्ची का शव देखा तो निर्जीव पाया गया। तब पुलिस को फोन लगाकर इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस द्वारा मोके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। इस तरह के कृत्य को देख ग्राम वासियों में भारी आक्रोश नजर आया एवं ग्राम वासियों द्वारा कहा जा रहा है कि इस तरह का कृत्य हमारे ग्राम में पहली बार हुआ है, जो बहुत ही निंदनीय है। इस तरह का कृत्य फिर से दोबारा ना हो पाए इसके लिए हम पुलिस से आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ कड़ी सजा दिलवाने की मांग करते है। साथ ही मामले पर ढिलाई बरतने पर ऊपर तक जाने की बात कही गई। वहीं दूसरी तरफ सोनू सिंह भदौरिया नामक ग्रामीण ने कहा कि गांव भौनपुरा में जो व्यक्ति बच्चियों को पैदा कर उनकी परवरिश करने में असफल होकर इस तरह के गलत कदम उठाने की सोच रहा हो, तो वह मेरे पास अपनी बच्ची छोड़ सकता है, मैं उनकी परवरिश करने के लिए तैयार हूं।