चाइल्ड लाइन के विशेष सहयोग से पांच अनाथ बच्चों को शिशु गृह में प्रवेश कराया

कलेक्टर एवं एसपी ने बच्चों के दादा की सहमति पर संपूर्ण व्यवस्था के दिए निर्देश

भिण्ड, 27 अगस्त। जिला प्रशासन को ग्राम आमहा तहसील लहार में एक परिवार के पांच अनाथ बच्चों के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी। जिला प्रशासन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों को उनके दादा मनिपाल की सहमति से महिला कल्याण समिति भिण्ड द्वारा संचालित शिशु गृह में प्रवेशित कराया गया है। यहां बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।


कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने शिशु गृह पहुंच बच्चों से मिल कर उनसे चर्चा की। साथ ही संबंधित अधिकारियों को एवं शिशु गृह संचालक को निर्देशित किया कि बच्चों की स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे।
इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल कल्याण समिति एसडीएम लहार, एसडीओपी लहर, थाना प्रभारी, थाना दबोह, बाल संरक्षण अधिकारी, पर्यवेक्षक, प्रधानाध्यापक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, चाइल्ड लाइन संचालक से शिवभान सिंह राठौर एवं टीम मेंबर उपेन्द्र व्यास भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि पांच अनाथ बच्चों को के माता-पिता की मृत्यु हो जाने से बच्चे अपने दादा के साथ ग्राम में रहकर सामाजिक लोगों द्वारा बच्चों को कभी रोटियां देकर रात गुजारनी पड़ती थी। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बच्चों को आज शिशु ग्रह लहार में भर्ती करवाया गया। सीडब्ल्यूसी आदेश अनुसार जिनमें एक बच्ची का नाम निशा उम्र सात साल, बाबू उम्र पांच साल, मनीषा उम्र तीन साल, अनीता उम्र दो साल, गोलू उम्र दो माह का जो कि सबसे छोटा है, उनका सर्वोत्तम हित देखते हुए एक साथ पांच बच्चों को शिशु गृह लहार में भर्ती करवाया गया।