भिण्ड, 05 मार्च। जब इंडियन आर्मी का नाम मुंह पर आता है तो दिल में एक देशभक्ति का जज्बा उठता है, इसी देश भक्ति जज्बे के साथ इंडियन आर्मी से सेवानिवृत्त होकर लौटे हवलदार जगदीश शर्मा का उनके गृह गांव पाली में उनके बचपन के मित्र श्रीकांत शर्मा और फूफ कस्बे में बौहरे मार्केट पर उनके संबंधियों तथा कस्बे की जनता द्वारा उनका जगह-जगह स्वागत किया गया।