अनुशासन ही जीवन की सफलता का साधन है : तहसीलदार दुवे

रासेयो शिविर में सुरक्षा, कानून और अनुशासन पर केन्द्रित सत्र का हुआ आयोजन

भिण्ड, 04 मार्च। शा. महाविद्यालय आलमपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मां बराही देवी गेंथरी माता मन्दिर पर आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवें दिन शनिवार को बौद्धिक सत्र में सुरक्षा, कानून और अनुशासन पर केन्द्रित सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार अमित दुवे, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त सूबेदार नारायणदास बघेल, एसआई रामशरण शर्मा, रेखा तोमर, बृजेन्द्र सिंह, मयंक उदैनिया बरथरा उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार शर्मा ने की। इकाई के छात्र-छात्राओं एवं शिविर प्रभारी प्रो. भगवान सिंह निरंजन ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस अवसर पर तहसीलदार अमित दुवे ने कहा कि एनएसएस अनुशासन सिखाती है और अनुशासित जीवन कुछ भी प्राप्त कर सकता है। अपने ऊंचे लक्ष्य बनाएं, बड़े सपने देखें और उन्हें हासिल करने के लिए कार्य करें। रामशरण शर्मा ने कहा कि तैयारी का कोई समय नहीं होता, जब आप तैयार हैं तभी से तैयारी शुरू हो जाती है। किसी भी कार्य की सिद्धि के समर्पण और जुनून जरूरी है। नारायण दास बघेल ने भारतीय सेना के तीनों अंगों की चर्चा की और दुश्मन पर अटैक के नियम बताए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्राचार्य विजय शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तीन शब्द तिरंगे के समान हैं। इसमें सेवा शब्द की प्रमुखता है। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने समाज में फैली हुई कुरीतियां एवं विकास के बारे में विस्तार पर चर्चा की तथा सकारात्मक विकास हेतु जीवन शैली की मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। अंत में महाविद्यालय के प्रो. डीके माहौर ने आभार व्यक्त किया।
विदित हो कि शा. महाविद्यालय आलमपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान महाविद्यालय स्टाफ, विद्यार्थियों के अलावा अन्य कई युवाओं ने रक्तदान किया था। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर ओपी दूरवार, अनूप उदैनिया, संजय नायक, अमित कौरव, डॉ. अनिल चौधरी, डॉ. शिवेन्द्रमणि शुक्ला, लाखन सिंह कौरव, आनंद चौधरी, पवन राठौर, नरेश रायकवार उपस्थित रहे।