भिण्ड, 01 मार्च। मौ तहसील के सलमपुरा और लोहारपुरा हल्का नं.77 की पटवारी बबिता शेखर को हटाने की मांग को लेकर लोगों ने मौ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। शिकायत में कांग्रेस के पूर्व मण्डलम अध्यक्ष जागेश यादव ने बताया है कि पटवारी से कार्य के संबंध में तहसील जाते हैं तो वहां पटवारी मिलती नहीं हैं। फोन भी रिसीव नहीं होता है, हल्का में महीनों तक नहीं आती हैं, कार्य में लगातार लापरवाही बरती जा रही है, जिससे ग्रामीणों को अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, महीनों तक काम नहीं किए जाते हैं। अनिल सिंह यादव, सत्यवीर सिंह, शिवराज सिंह यादव, शिवम सिंह, करू यादव आदि ग्रामीणों ने शिकायत में उक्त पटवारी को हल्का से हटाने की मांग की है।