विधिक साक्षरता शिविर में लाभान्वित हुए 156 हितग्राही

भिण्ड, 28 फरवरी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के मार्गदर्शन में समय-समय पर विधिक साक्षरता एवं विधिक जागरुकता शिविरों का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में न्यायाधीश/ अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति मेहगांव अशोक गुप्ता की अध्यक्षता में ग्राम मढ़ाखेरा तहसील मेहगांव में मंगलवार को नालसा द्वारा संचालित योजना वरिष्ठ नागरिकों के संबंध में तथा विभिन्न कानूनी सलाह एवं सहायता प्रदान करने के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, आस-पास के ग्रामीणजनों को नालसा द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया। इन नालसा द्वारा संचालित योजनाओं तथा विधिक साक्षरता शिविरों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य आमजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने के साथ ही उनके भरण-पोषण व उनकी जान-माल की सुरक्षा से जुड़े कानूनी नियमों के लिए जागरुक करना है। साथ ही विभिन्न प्रकार की कानूनी सलाह एवं सहायता प्रदाय की गई। उक्त शिविर में कुल 156 हितग्राही लाभान्वित हुए।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश सेंथिया, सुरेश शर्मा, ज्ञानसिंह नरवरिया, एजीपी देवेश शुक्ला, एडीपीओ प्रवीण सिकरवार एवं योगेश गर्ग, अशोक श्रीवास्तव, पंकज सेंथिया, रामहरी शर्मा, दिलीप चौधरी, संगीत श्रीवास्तव आदि अधिवक्तागण एवं ग्राम पंचायत के सरपंच शिवकुमार सिंह एडवोकेट, रणवीर सिंह परिहार, जिला पंचायत सदस्य, समस्त ग्रामीणजन उपस्थित रहे एवं उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदाय किया।