भिण्ड, 28 फरवरी। एसआरएफ फाउण्डेशन द्वारा वोकेशनल स्किल प्रोग्राम के अंतर्गत संचालित बेसिक इलेक्ट्रीशियन ट्रेनिंग प्रोग्राम भिण्ड के अंतर्गत बीईटीपी केन्द्र बोहरे प्लाजा पर प्रथम बैच का चार माह का प्रशिक्षण कोर्स पूरा होने के पश्चात दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को सर्टिफिकेट एवं मुफ्त टूल किट प्रदान की और प्रशिक्षण कोर्स करने के बाद 14 रोजगार पाने वाले युवाओं का सम्मान किया एवं अन्य सभी को शुभकामनाओं के साथ स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में एसआरएफ फाउण्डेशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी चैनसिंह किरार ने बताया कि संस्था द्वारा भिण्ड जिले में रूरल एजुकेशन प्रोग्राम, आंगनवाड़ी विकास कार्यक्रम, वल्र्ड ऑन व्हील डिजिटल बस प्रोग्राम एवं बेसिक इलेक्ट्रिशियन ट्रेंनिंग प्रोग्राम के माध्यम से शासकीय स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों को आदर्श बनाने हेतु कार्य किया जा रहा है, जिसमें सभी संसाधनों को प्रदान करते हुए गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर विभाग के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। एसआरएफ फाउण्डेशन द्वारा बेसिक इलेक्ट्रिशियन ट्रेंनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत दो प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से भिण्ड जिले के गोहद विकास खण्ड के बेरोजगार युवाओं को जोड़ते हुए चार माह का मुफ्त प्रशिक्षण कोर्स करवाने के साथ कौशल निर्माण कर कंपनी कांट्रेक्टर एवं इलेक्ट्रिकल व्यवसायियों के माध्यम से रोजगार व्यवसाय से जोडऩे एवं खुद का रोजगार शुरू करने आधारित कार्य किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक खेल अधिकारी राकेश सगर, करण सिंह तोमर, पूर्व सरपंच संग्राम सिंह तोमर, व्यापारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी नीलेश, बालाजी इलेक्ट्रिकल्स से हाकिम सिंह कुशवाह एवं 25 पासआउट छात्र एवं अन्य 20 युवा उपस्थित रहे।