नकल विहीन बनाएंगे भिण्ड
भिण्ड, 28 फरवरी। बच्चे देश का भविष्य होते हैं, बच्चे लगन और मेहनत के साथ शिक्षा ग्रहण करके शिखर तक पहुंचकर अपना और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। उक्त उदगार अतिथि आरआई रजनी गुर्जर और परियोजना अधिकारी मनीषा मिश्रा ने हाउसिंग कॉलोनी स्थित निजी कोचिंग संस्थान पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं के सम्मान में व्यक्त किए। अतिथियों द्वारा एक व दो मार्च को हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री की वार्षिक परीक्षा में नकल न करने हेतु छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई। इस अवसर निर्भया प्रभारी राजाराम शर्मा, प्रधान आरक्षक रामकुमार पांडेय, प्रो. इकबाल अली, एडवोकेट एमपी चौधरी, शैलेश सक्सेना, अरविंद भदौरिया, विपुल सेठ, योगेश शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन करके की गई।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं अच्छी शिक्षा ग्रहण करें, क्योंकि बच्चे आने वाले कल का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर के उच्च पदों पर जाएं और अपने साथ अपने नगर क्षेत्र का नाम भी रोशन करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामकुमार पाण्डे ने कहा कि कड़ी मेहनत व चुनौतियों का सामना करने से ही सफलता मिलती है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रो. इकबाल अली ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के बारे में बताया। अंत में अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।