अंतिम दिन दबोह पहुंची विकास यात्रा हुआ समापन
भिण्ड, 25 फरवरी। मप्र में विधासभा चुनाव से पहले बीजेपी की विकास यात्रा जारी है, भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश में कई जनकल्याणकारी योजना चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ प्रदेश के सभी वर्ग को मिले, यही उद्देश्य इस विकास यात्रा का है। यह बात भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रोमेश महंत ने दबोह पहुंची विकास यात्रा के समापन समारोह में हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि भाजपा की यही सोच रही है कि अंतिम पंक्ति में खड़े समाज के लोगों को योजनाओं का लाभ मिले। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व मेें पूरे मप्र में विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, यात्रा का प्रमुख उद्देश्य मप्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने समाज के हर वर्ष के लोगों का उत्थान करने के लिए योजनाएं बनाई हैं, योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों को चिन्हित कर उनको हितग्राही बनाने की प्रक्रिया विकास यात्रा का एक मूल विषय है। हमें गर्व है, हमारे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के लिए सदा चिंतित रहते हैं, प्रदेश के मुखिया द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया ने कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह सभी वर्ग की चिंता करते हैं, भाजपा विकास करने वाली पार्टी है, यह सिर्फ योजनाएं बनाकर कागजों पर नहीं चलाती बल्कि योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए भी मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर तथा विकास यात्रा जैसे कार्यक्रम बनाती है, विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि हर पात्र हितग्राही को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, भाजपा जहां देश प्रदेश में विकास कार्य कर रही है। वहीं गांव की गली-गली और घर-घर में भाजपा के विकास कार्य पहुंच रहे है, एक समय था ग्रामीण क्षेत्रों में सड़के नहीं होती थी, जिसके कारण यातायात बरसात के दिनों में लगभग बंद हो जाता था, लेकिन अब हर ग्रामीण क्षेत्र में पक्की सड़क होने से हर गांव का विकास हुआ है। हर घर में नल जल योजना के तहत पानी पहुंचाने का काम किया गया है, हर गांव में स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल जैसी मूलभूत सुविधाएं हो चुकी हैं, भाजपा द्वारा हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत किया गया, यह भाजपा सरकार की ही सोच थी कि हर वर्ग मजबूत हो सशक्त हो, ताकि हमारा देश मजबूत और सशक्त बन सके विकास यात्रा के दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान कार्ड, संबल आदि योजनाओं के करीब 181 प्रमाण पत्र हितग्राहियों को कार्ड वितरित किए गए।
इस दौरान शासकीय अधिकारी जिला पंचायत सीओ एके जैन, एसडीएम आरए प्रजापति, नायब तहसीलदार अमित दुबे, बीईओ शैलेन्द्र कुशवाहा, जल संसाधन विभाग से कालीचरण झा, जूनियर इंजिनियर अशोक डावर, पटवारीगण रामसिंह, राकेश नागर, नीलेश पाल, नप अधिकारी प्रदीप ताम्रकार, स्वछता प्रभारी नाथूराम खैगर एवं समस्त राजस्व, नगर परिषद, महिला बाल विकास, विद्युत विभाग, पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। वहीं भाजपा नेताओं में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक चौधरी, भगवान नायक, केशव गुप्ता, लालता कुशवाह, अरविंद गुप्ता, शिवम् श्रीवास्तव, भूरे गोस्वामी सहित सैकड़ों हितग्राही उपस्थित रहे।