श्रीमद् भागवत सप्ताह का शुभारंभ आज से, निकलेगी भव्य कलश यात्रा

भिण्ड, 25 फरवरी। अखण्ड ब्रह्माण्ड नायक जगतनियंता परम ब्रह्म परमपिता परमात्मा की असीम अनुकंपा से बाबन बिसासो, चौरासी एवं माता चिल्लासन देवी न्यास भोनपुरा, चिराई ग्वालियर-चंबल संभाग द्वारा आसन नदी के पास सिहोनिया भोनपुर तहसील गोहद में स्थित मां चिल्लासन देवी मन्दिर पर श्रीमद् भगवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 26 फरवरी से किया जा रहा है तथा चार मार्च को समापन होगा। सात दिवसीय ज्ञान यज्ञ में भक्तजन परीक्षत जन्म, श्रष्टि वर्णन, ध्रुव चरित्र, श्रीकृष्ण जन्म, श्रीकृष्ण लीला, गोपी उद्धव संवाद, सुदामा चरित्र की लीला का सुंदर वर्णन व्यास गद्दी से किशोरचन्द्र जी रामायणी के मुखरविंद से होगा। श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ में परीक्षत झावलपुरा निवासी बदन सिंह तोमर श्रीमती कमलादेवी हैं। आयोजन कमेटी ने भक्तजनों से कथा का लाभ लेने की अपील की है।

जय गुरुदेव संत पंकज महाराज का आगमन आज मौ में

मौ। जय गुरुदेव संत पंकज महाराज जी का आगमन 26 फरवरी को मौ नगर के वार्ड क्र.दो शामावि लोहरपुरा स्कूल के पीछे ग्राउण्ड में हो रहा है। कार्यक्रम में जयगुरुदेव के समक्ष उपस्थित होकर सत्संग कार्यक्रम का लाभ उठाएं एवं धार्मिक लोग इस कार्यक्रम में आकरधर्म लाभ लें। कार्यक्रम में एक बड़ी रूपरेखा तैयार की जा रही है, साथ ही इस कार्यक्रम के पश्चात 27 फरवरी को जेतपुरा में भी एक कार्यक्रम पंकज जी महाराज का कार्यक्रम होना है।