गोरमी में विकास यात्रा के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 24 फरवरी। नगर परिषद गोरमी द्वारा विकास यात्रा के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन नगर के तहसील प्रांगण में किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के नगरी विकास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया एवं विशेष अतिथि के रूप में भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, नगर परिषद उपाध्यक्ष ओमकार यादव, जनपद सदस्य रमन सिंह भदौरिया आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्षा पुष्पा महेश्वरी जाटव ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने कन्या पूजन किया, इसके बाद मुख्य नपा अधिकारी एवं अध्यक्ष ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत भाषण मुख्य नपा अधिकारी आरबी जगनेरिया ने दिया।
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ओपीएस भदोरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार आज प्रदेशभर में विकास यात्रा निकाल रही है, उसका मुख्य उद्देश्य आमजन को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर गरीब एवं असहाय व्यक्ति को जन कल्याणकारी योजना का लाभ दिलवाना है, हमारी सरकार ने यहां पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया है, लाड़ली लक्ष्मी, किसान सम्मान निधि, मेधावी छात्र योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाकर आज इन योजनाओं का लाभ हजारों परिवारों को मिल रहा है। आठ मार्च को महिला दिवस के अवसर पर एक और महत्वाकांक्षी योजना प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की जा रही है लाड़ली बहिना योजना। जिसमें प्रत्येक महिला को एक हजार रुपए प्रति माह किया जाएगा।
विशेष अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का उल्लेख किया और कहा कि गरीब असहाय युवा मजदूर की भलाई के लिए हमारी प्रदेश एवं केन्द्र की सरकार लगातार प्रयास कर रही है, हम सबको ऐसी जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिलवाना है। कार्यक्रम के अंत में हितग्राहियों को आवास एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के प्रमाण पत्र एवं खाद्य पर्ची का वितरण मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश यादव एवं आभार प्रकट मुख्य नपा अधिकारी आरबी जगनेरिया ने किया।
इस अवसर पर मेहगांव एसडीएम वरुण अवस्थी, नायब तहसीलदार आशीष अग्रवाल, भाजपा जिलामंत्री राजकुमार जैन, युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष अरविंद बरुआ, भगवती थापक, जयवीर पुरोहित, कौशल तिवारी, शिवराज यादव, धर्मेन्द्र यादव, सोनू भदौरिया, बसंत राजावत, पवन यादव, रामसहाय सखबार, जयसिंह गुर्जर, राजू भदौरिया, सुभाष यादव, डॉ. संतोष तिवारी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष प्रेमप्रताप नरवरिया, दिनेश यादव, रायसिंह भदौरिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं हितग्राही उपस्थित थे।