भाजपा जिला के प्रबंध समिति की बैठक आयोजित
भिण्ड, 24 फरवरी। प्रदेश सरकार के सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि मिशन 2023 विधानसभा चुनाव में जिले के 26 मण्डलों के 1481 मतदान केन्द्रों पर हमें चुनावी प्रबंधन के साथ कार्य करना होगा और हमारा लक्ष्य प्रत्येक बूथ को मजबूती प्रदान कर सत्ता और संगठन की सुनामी को तूफान में बदलने का काम करें। इसके लिए हम सब पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं को हमेशा मार्गदर्शन कर चुनावी प्रबंधन में लग जाना चाहिए। यह बात उन्होंने पन्ना पैलेस भिण्ड में भाजपा द्वारा आयोजित जिला प्रबंधन समिति की बैठक में कही। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने की।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सांसद श्रीमती संध्या राय ने कहा कि प्रत्येक बूथ को मजबूत बनाने के लिए स्थानी समिति के साथ बैठक आयोजित करना चाहिए और मतदाता सूची का निरीक्षण अपने समर्थकों को पहले से ही मजबूत करें और साथ ही पन्ना प्रमुख जो कार्यकर्ता बनाए गए हैं वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए अभी से ही मतदाताओं की पहचान कर उन्हें अपनी विचारधारा से अवगत कराना चाहिए।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य एवं जिला संगठन प्रभारी जयप्रकाश राजौरिया ने कहा कि सभी जन प्रतिनिधि, मण्डल अध्यक्षों के साथ बैठ कर स्थानीय समिति को मजबूती प्रदान करें और हर बूथ पर अपनी विचारधारा एलोके लोगों को संगठित कर उन्हें संगठन से जोड़ने का कार्य करें।
भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने कहा कि मिशन 2023 का यह चुनाव हम सब के लिए महत्वपूर्ण है और संगठन ने हमें जो निर्देशित किया है हम सब सेवा और संपूर्ण भाव के साथ अपने बूथ को मजबूती प्रदान करेंगे साथ ही विकास यात्रा के माध्यम से हम प्रत्येक हितग्राही के बीच पहुंच रहे हैं केंद्र राज्य सरकार की विभिन्न योजना का लाभ उन तक मिले इसके लिए जनप्रतिनिधि भी अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वाह करें।
जिला प्रबंध समिति की बैठक में निगम अध्यक्ष रणवीर सिंह जाटव, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों में अवधेश सिंह कुशवाह एडवोकेट, संजीव कांकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया, जिला महामंत्री धीरसिंह भदौरिया उपस्थित थे|
सांसद राय ने आलमपुर में हितग्राहियों को वितरित किए प्रमाण पत्र
लहार विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद आलमपुर में सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्रीमती संध्या राय ने करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। विकास यात्रा में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अशोक चौधरी, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष नंदराम सिंह बघेल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष कुलदीप कौरव सहित पार्टी कार्यकर्ता, हितग्राही तथा जनप्रतिनिधि मौजूद थे।